उत्तराखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST ), विमुक्त जनजाति (DNT), घुमन्तू जनजाति (NT) अर्द्व घुमन्तू जनजाति (SNT) एवं कोविड / वामपंथी अतिवाद (LWE) / Insurgencies में अपने माता- पिता को खोने वाले बालक / बालिका, विधवा माता के बालक/बालिका, दिव्यांग माता पिता के बालक/बालिका, एकलव्य विद्यालयों के भूमि दानदाता के बालक / बालिका, अनाथ बालक/बालिका छात्र / छात्राओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

निःशुल्क आधुनिक शिक्षा, आवास, भोजन, दैनिक सुविधाएँ आदि ।

आवेदन पत्र भरने की तिथि – 24 जनवरी 2025

जमा करने की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2025

आवेदन के लिफाफे के बाहर ” एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु आवेदन पत्र ” अवश्य लिखा होना चाहिए।

आवेदन पत्र- एकलव्य स्कूल खटीमा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खटीमा, सरकारी प्राथमिक विद्यालय व रामनगर बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर कर सकते है ।

रामनगर बोर्ड वेबसाइट-www.ubse.uk.gov.in में Departmental exam आईकॉन पर फॉर्म उपलब्ध हैं अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र- 8493045691

नोटिफिकेशन एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *